भरतपुर। शहर में एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी को उसके पति ने कार से टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे में महिला के पिता गंभीर घायल हुए हैं। टक्कर मारने के बाद आराेपी पति कार लेकर भाग गया। फिलहाल ट्रैफिक पुलिसकर्मी सीमा तथा उनके पिता का जिला आरबीएम अस्पताल में इलाज जारी है।
हादसे में घायल हुई महिला पुलिसकर्मी ने अपने पति पर तेज रफ्तार कार चला उन्हें तथा उनके पिता को गम्भीर रूप से घायल करने का मामला दर्ज कराया है।
ट्रैफिक पुलिसकर्मी सीमा ने बताया कि 3 महीने पहले उनके ससुराल वालों ने दहेज की खातिर उसे घर से निकाल दिया था और वह तभी से अपने पिता के पास नदवई के शाहपुर गांव में रह रही हैं। वह अपने पिता को स्कूटी पर बैठा कर गांव जा रही थी कि सेवर के झीलरा के पास उसके पति महेंद्र प्रताप ने उसकी स्कूटी को रोक लिया और उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने पर उतारू हो गया। पति के डर की वजह से जब वह अपने पिता को स्कूटी पर बिठाकर लेकर जाने लगी तो उसके पति ने कार से उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी और फिर वहां से भाग गया।