close
मनोरंजन

बिग बॉस 11: टीआरपी के लिए चल रहा है फुल ड्रामा

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

बिग बॉस 11 में रोज नए -नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. नॉमिनेशन के अगले दिन घरवालों के बीच जमकर झगड़े हुए. कोई अपनी दादागिरी की आदत की वजह से लड़ा, तो कोई अपने ईगो की वजह से लड़ा, तो किसी ने दूसरों को लड़ाकर खुद मजे लिए.
भाभी जी और विकास गुप्ता के बीच झगड़ा होना तो अब आम बात है. शायद ही ऐसा कोई दिन होगा, जिस दिन इनके बीच बहस न हो. लेकिन इस एपिसोड में कई नए जोड़े भी सामने आए. जैसे- ज्योति -सपना, जुबेर-बंदगी, जुबेर और बेनफाशा.

‘आग’ लगाने में अर्शी खान का सबसे बड़ा हाथ
वैसे अर्शी खान घरवालों के बीच झगड़ा कराने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. अर्शी का खेल बस इतना सा है कि पहले वो किसी सदस्य के पास जाकर दूसरे सदस्य के बारे में बात करती हैं. फिर उसी दूसरे सदस्य के पास जाकर कहती है कि पहला सदस्य आपके बारे में ऐसा कह रहा था. बस यहीं उस दूसरे सदस्य के दिल में आग लग जाती है और दोनों के बीच लड़ाई होने लगती है.
ऐसा एक बार नहीं, बल्कि एक दिन में कई बार हुआ. बिग बॉस-11 के तीसरे दिन सपना चौधरी और ज्योति के बीच अर्शी खान ने आग लगाई. जुबेर और बंदगी के बीच झगड़े का कारण थी अर्शी खान. एक और खास बात ये है कि दो सदस्यों के बीच झगड़ा कराकर अर्शी खुद झुमते हुए नजर आती हैं.
बता दें, शो के पहले दिन ही अर्शी खान ने बोल दिया था कि उन्हें दूसरों को लड़वाने में बहुत मजा आता है.
‘TRP’ का सुपरहिट तड़का
इस बार बिग बॉस के हर घरवाले के दिमाग में एक शब्द बैठा हुआ है, वो शब्द है ‘TRP’. घर के हर मेंबर के मुंह से अक्सर सुनने को मिल रहा है ‘टीआरपी’ हालांकि इस दौरान घर के सदस्य आकाश ने भी कहा, ” मैं जितना बड़ा कंट्रोवर्सी करूंगा, उतना ही बड़ा रैपर बन जाऊंगा.”
पहला लग्जरी बजट कार्य, घरवाले vs पड़ोसी
पहले हफ्ते के तीसरे दिन घरवालों के सामने लग्जरी बजट कार्य की चुनौती आई. बता दें, लग्जरी बजट कार्य एक टास्क होता है. ये टास्क जीतने पर घरवाले पूरे हफ्ते के लिए रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले और खाने-पीने का आइटम चुन सकते हैं.

बिग बॉस ने ये टास्क घरवाले और पड़ोसियों के बीच रखा था. टास्क में दोनों टीमों को 1-1 से जीत मिली.
‘बिग बॉस’ के घर आया नया मेहमान, देखिए ये ‘दोस्ती’ है कमाल की

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.

The author Chouhan

Reporter

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login