close
राज्य

मोहन सुराणा की मौजूदगी में एमएलए प्रिंसेस सिद्धीकुमारी ने किया प्रसूति विभाग भवन का शिलान्यास

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

बीकानेर, (छोटीकाशी डॉट कॉम ब्यूरो)। बीकानेर ईस्ट एमएलए प्रिंसेस सिद्धी कुमारी ने गुरूवार को गंगाशहर के राजकीय सेठ शिवप्रताप पूनमचंद भट्टड़ चिकित्सालय में लगभग 65 लाख रूपये की लागत से बनने वाले प्रसूति विभाग के भवन का शिलान्यास किया। इस भवन के निर्माण पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम से 30 लाख, बीकानेर पूर्व विधायक के विधायक कोष से 20 लाख तथा शेष राशि गंगाशहर नागरिक परिषद द्वारा व्यय की जाएगी। शिलान्यास समारोह के दौरान सिद्घि कुमारी ने वैदिक मंत्रोच्चार एवं के साथ भूमि पूजन किया तथा निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में समयबद्घता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बीजेपी के बीकानेर शहर महामंत्री मोहन सुराणा ने बताया कि अस्पताल में प्रसूति विभाग बनने से गंगाशहर, भीनासर, किसमीदेसर तथा उदयरामसर क्षेत्र की प्रसूताओं को और अधिक बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने पर सांसद एवं विधायक का आभार जताया। उन्होंने बताया कि आगामी चार महीनों में इस भवन का निर्माण करवाकर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, शिवकुमार रंगा, अरूण जैन, गणेश जाजड़ा, मघाराम नाई, गंगाशहर नागरिक परिषद के चम्पालाल डागा, भंवरलाल डागा, सम्पत दुग्गड़, पीएमओ डॉ. मुकेश वाल्मिकी, डॉ. पी.डी. तंवर, संजीव दुग्गल आदि मौजूद थे।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.

The author mediarajiv

Reporter

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login