बीकानेर, (छोटीकाशी डॉट कॉम ब्यूरो)। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्घि कुमारी ने कहा कि उदयरामसर गांव के विकास में वे कोई कमी नहीं आने देंगी। विधायक सिद्घि कुमारी गुरूवार को उदयरामसर में नवनिर्मित सड़क के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि उदयरामसर गांव को उन्होंने मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है। ऐसे में गांव में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए वे संकल्पबद्घ हैं तथा निरंतर प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि गांव को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाए रखने में ग्रामीण सकारात्मक सहयोग करें, जिससे इसकी विशिष्ट पहचान स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि गांव में विकास की अन्य संभावनाओं का चिन्हीकरण किया जाए, जिससे सरकार स्तर पर इस संबंध में बात की जा सके। यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने नगरीय क्षेत्र में न्यास द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि न्यास द्वारा सड़कों के निर्माण एवं पार्कों के सौंदर्यकरण एवं आधुनिकीकरण की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। युवा बीजेपी नेता विजय मोहन जोशी ने कहा कि उदयरामसर में विकास के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे। गांव में विधायक की अभिशंषा से विभिन्न विकास कार्य करवाए जाने पर ग्रामीणों द्वारा विधायक का अभिनंदन किया गया। इस दौरान उदयरामसर सरपंच रामेश्वर लाल मेघवाल, उपसरपंच रायसिंह यादव सहित अनेक लोग मौजूद थे। कुलदीप यादव ने आगंतुकों का आभार जताया। इससे पहले विधायक ने उदयरामसर से गूंदीवाला हनुमान मंदिर तक 70 लाख की लागत से तैयार 3 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने उदयरामसर से रेलवे स्टेशन तक 2 किलोमीटर सड़क, उदयरामसर से अम्बासर तक नोन पेचेबल सड़क के नवीनीकरण, 33 केवी जीएसएस तथा ग्रामीण गौरव पथ के निर्माण का अवलोकन किया।
प्रिंसेस सिद्धीकुमारी ने उदयरामसर में किया नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण, यूआईटी चेयरमैन रांका रहे मौजूद
Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.