close
रोचक खबरें

आधार कार्ड खोने पर घबराएं नहीं, आसानी से ऐसे बनवाएं डुप्लीकेट

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

अगर आपका आधार कार्ड खो गया हो तो घबराएं नहीं! आधार कार्ड खो जाने पर आप आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है! अगर आपके पास नामांकन के वक़्त दी गयी आधार कार्ड की स्लिप/रसीद है या अगर आपको आपका आधार कार्ड क्रमांक याद है तो आप आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है! डुप्लीकेट आधार कार्ड को भी ओरिजिनल आधार कार्ड जितनी ही समान मान्यता प्राप्त है!

अगर आपने आधार कार्ड की स्लिप/रसीद खो दी है और आपको आपका आधार कार्ड क्रमांक भी याद नहीं है तो नीचे दी गयी प्रक्रिया से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
सबसे पहले यहाँ क्लिक करें:https://resident.uidai.net.in/find-uid-eid
“You want to receive your lost:” में से “Aadhaar No (UID)” या “Enrolment No (EID)” विकल्प चुने.
अपना पूरा नाम भरें.
अपना ईमेल ID भरें.
अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें.
स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड भरें और “Get OTP” बटन पर क्लिक करें.
वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा जायेगा.
आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) नीचे दिए गए बॉक्स में भरें.
“Verify OTP” पर क्लिक करें.
आपके चुने हुए विकल्प के मुताबिक, आपको आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर “Aadhaar No (UID)” या “Enrolment No (EID)” भेजा जायेगा.
अब यहाँ क्लिक करें:https://eaadhaar.uidai.gov.in/
Select appropriate option, “Enrollment Id” OR “Aadhaar”, under “I have:”.
अपना पूरा नाम भरें.
अपना पिन कोड भरें.
अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें.
स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड भरें और “Get OTP” बटन पर क्लिक करें.
वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा जायेगा.
आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) नीचे दिए गए “Enter OTP” बॉक्स में भरें और “Validate and Download” पर क्लिक करें.
अब आपने आपका इ-आधार कार्ड डाउनलोड कर लिया होगा. डाउनलोड किये गए इ-आधार कार्ड PDF खोलने पर पासवर्ड के रूप में अपना पिन कोड डालें.
अब आपके पास आपका इ-आधार कार्ड है जो आप प्रिंट करवा सकते हैं

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.

The author nknaveenacharya00

I am a private maths teacher.... My qualification is B.SC B.ED REET CTET M.SC (MATHEMATICS )
View Profile
5 following
1 followers

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
×