close
व्यापार

ग्राहकों को स्कूली ड्रेस के कपड़ों के लिए उठानी पड़ रही है परेशानी; कपड़ा बाजार 13 दिन से बंद

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

बीकानेर 9जूलाई 2017 । कपड़ों की दुकानें नहीं खुलने से उपभोक्ताओं को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। बीते 12 दिन से जरूरतमंद उपभोक्ता अपने बच्चों की स्कूली ड्रेस के कपड़े खरीदने को भटकते दिख रहे हैं । जीएसटी के विरोध मे 13वे दिन भी कपड़ा व्यापारियो का आंदोलन जारी रहा । बीकानेर शहर तथा आसपास की सभी मंडियो व कसबो मे कपड़े की दुकानें पूर्णतया बंद रहने का दावा जीएसटी संघर्ष समिति ने किया है। समिति की एक बैठक मेमन मार्केट मे हुई जिसमें शहर के विभिन्न मार्केट से कपड़ा व्यापारी शामिल हुए । इस मिटिंग मे आंदोलन की भावी रणनीति पर व्यापारियो ने विचार विमर्श किया। मिटिंग मे घनश्याम लखाणी विजय कोचर संजीव अरोड़ा शांतिलाल बांठिया सत्यनारायण डागा हरीश नाहटा जाकिर हुसैन मोहम्मद रसीद भाटी ने अपने विचार रखे । संजीव अरोड़ा संयोजक ने बताया कि सभी कपड़ा व्यापारियो का बंद मे पूरा सहयोग मिल रहा है। समिति का एक शिष्ट मंडल संयोजक सत्यनारायण डागा के नेतृत्व मे शहर के बाहरी क्षेत्र के व्यापारियो से मिला तथा वहां बैठक कर उनका आभार व्यक्त कर हौसला बढ़ाया । संयोजक संजीव अरोड़ा ने बताया कि 10जुलाई 2017 को कपड़ा व्यापारियो की एक वाहन रैली कोटगेट से जससुसर गेट नया शहर बंगला नगर मुक्ताप्रसाद रामपुरा बस्ती लालगढ़ तीर्थस्थंभ चौराहा होते हुए कोर्ट परिसर पहुंचेगी जहां धरना स्थल पर लगे पंडाल मे कपड़ा व्यापारी अपना धरना जारी रखेंगे यहां आंदोलन शीर्ष नेतृत्व के अनुसार जारी रहेगा।
– Mohan Thanvi

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
mohanthanvi82

The author mohanthanvi82

View Profile
0 following
1 followers

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
×