close
घटना

हिमाचल: चंबा में पलटी बस, दो की मौत 25 घायल

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

चंबा. हिमाचल के चंबा जिले के तुन्नूहट्टी बैरियर के पास एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई जबकि 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बस भरमौर से धर्मशाला के लिए जा रही थी. जानकारी के मुताबिक बस में 40 से 45 यात्री सवार थे. मृतकों की पहचान बिजेंद्र चौहान (45) निवासी मनसिंबल तहसील पालमपुर जिला कांगडा और पांगी निवासी मातम चंद्रा के रूप में हुई है. बहरहाल सूचना मिलते ही पुलिस का एक दल भी मौके पर पहुंचा है और घायलों को ककीरा स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार हेतू भर्ती करवाया गया है. जबकि सात यात्रियों को प्राथमिक उपचार मुहैया करवाने के बाद कांगड़ा जिला के टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. बस में 40 से 45 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. हिमाचल पथ परिवहन निगम के धर्मशाला डिपो की बस एचपी 68-4434 मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे भरमौर से धर्मशाला के लिए रवाना हुई थी. मणिमहेश यात्रा का अंतिम दिन होने के चलते बस भरमौर से पूरी तरह से भरी हुई थी. बताया जा रहा है कि मंगलवार मध्यरात्रि के बाद एक से डेढ़ बजे के करीब चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और यह सड़क से नीचे लुढक गई. जिस कारण दो की मौके पर ही मौत हो गई. उधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम चुवाडी मौके पर पहुंच गए हैं और टीम सहित बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. घायलों का उपचार ककीरा स्थित स्वामी हरिगिरी अस्पताल में चल रहा है.

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
Tags : popular

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
×