मुंबई। TV के रियलिटी शो ‘बालिका वधू’ में आनंदी के रोल से मशहूर अविका गौर आज 20 साल की हो गई हैं। 2008 में शुरू हुए इस शो में आनंदी का रोल निभाकर अविका को जबरदस्त पॉपुलर्टी मिली है। इस शो के बाद अविका घर-घर में आनंदी के नाम से पहचानी गईं। इन्हें बचपन से ही अभिनय करना पसंद था। 2008 में इन्हें शुरू में ही बालिका वधू धारावाहिक में अहम् रोल निभाने का एक बहुत बड़ा मौका मिला था। जिसमें इन्हें ‘आनंदी जगदीश सिंह’ का किरदार मिला था।

‘बालिका बधू’ के बाद अविका टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में नजर आईं। 14 साल की उम्र में अविका ने इस शो में शादीशुदा महिला का रोल निभाया था। जिसमें उनके पति मनीष रायसिंघानी बने थे। 2 साल बाद ही अविका और मनीष की डेटिंग की खबरें आने लगीं।

जब अविका 17 साल की थी तब मनीष 34 साल के थे। दोनों ने ना सिर्फ साथ टीवी शोज किए, बल्कि फिल्म्स, फोटोशूट और सोशल मीडिया पर दोनों साथ-साथ फोटोज पोस्ट करते थे. दोनों की अफेयर की खबरें और तेजी से आने लगीं। हालांकि अविका ने अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो और मनीष सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
