चूरू। राजस्थान के चुरू जिले में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए कुछ दबंगों ने दो युवकों की पिटाई कर दी। दबंग यही नहीं रूके और दोनों युवकों के सिर तक मुंड़वा दिए। दबंगों ने सोशल मीडिया पर एक इस पूरी घटना का वीडियो अपलोड किया है। इसके बाद मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां सुअर चोरी का अरोप लगाते हुए दबंगों ने दो युवकों की पिटाई करने के बाद पिस्टल अड़ाकर उनका सिर मुंडवा दिया।
मामला पांच दिन पहले का है। युवकों ने पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार चूरू जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 36 में मजदूरी करने वाले दो युवकों विक्रम और पवन पर सुअरों की चोरी का इल्जाम लगाते हुए रवीन्द्र, गोपाल, सुजीत, दलजीत और कुलजीत ने अपहरण कर लिया।
आरोपियों ने नौहरे में ले जाकर उन्हें लाठियों से जमकर पीटा। पिटाई से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों की दबंगई का कहर यहीं नहीं रूका उन पर पिस्तौल से फायर कर डराया गया और फिर समाज और मोहल्ले के लोगों के सामने उन्हे बेइज्जत कर पिस्तौल की नोक पर उनका सिर मुंडवा दिया गया।
आरोपियों ने गुंडागर्दी का विडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया। समाज की पंचायत भी हुई लेकिन दोषियों ने किसी तरह की माफी नहीं मांगी। 26 जून को युवकों के परिजन कोतवाली थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इसके बावजूद पांचों आरोपियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। कार्रवाई न होने पर दोनों युवकों ने सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी दी है।