सिडनी की रहने वाली एलिसन जब कैंसर हुआ था तब 36 साल की थीं। कीमोथेरेपी के बाद उनके बाल झड जाएंगे उन्हें पता था। सर्जरी के बाद उन्हें अपना निप्पल खोना पडेगा और स्तन पर दाग रह जाएंगे। प्लास्टिक सर्जरी की मदद से निप्पल बनाने का आइडिया भी उन्हें पसंद नहीं आया था। वो कहती हैं मुझे ख्याल आया कि क्यों न मैं स्तन पर टैटू बनवाऊं। एलिसन बताती हैं मैं बीमार थी। मैं बिस्तर पर लेटे-लेटे इंटरनेट पर टैटू आर्टिस्ट को खोजती रहती थी। काफी कोशिशों के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड की एक आर्टिस्ट मैक्काला रोज को ढूंढ ही निकाला। रोज ने 13 घंटे की मेहनत कर उनके स्तन पर एक बोल्ड और रंगों से भरा खूबसूरत टैटू बना डाला। एलिसन टैटू देखकर काफी खुश थी। उन्होंने टैटू की तस्वीर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट कर दी। फिर क्या था टैटू सोशल मीडिया पर हिट हो गया। एलिसन कहती हैं निप्पल नहीं है इसलिए मैं फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर धडल्ले से पोस्ट कर सकती हूं और इसे सेंसर भी नहीं कर सकते।

इसके बारे में वहां लोगों ने अच्छी-खासी प्रतिक्रिया दी। उनकी इस तस्वीर को टैटू की तस्वीरें शेयर करने वाले इंस्टाग्राम एकाउंट्स ने भी खूब शेयर किया। ये वाकई मजेदार बात है। इंस्टाग्राम पर उनकी इस तस्वीर को अभी तक 23,000 से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।