बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर और बीजेपी सांसद परेश रावल अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, परेश रावल ने अपने ट्विटर पर पीएम मोदी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- (Simply proud !) और साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के तीन दिवसीय यात्रा पर गए कार्यक्रम की तारीफ भी किया है। लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को उनका यह ट्वीट पसंद आया तो कुछ यूजर्स उनकी काफी खिंचाई कर रहे हैं और उनसे इस यात्रा का नतीजे भी पूछ रहे हैं। गौरतलब है कि, बुधवार (28 जून) को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा से वापस वतन लौटे है। पीएम तीन दिन में पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड का दौरा करके लौट आए।
बता दें कि, हाल ही में परेश रावल ने प्रसिद्ध लेखिका अरुंधति राय पर निशाना साधा था, जिसके बाद वो चर्चा में आए थे। परेश रावल ने रविवार (21 मई) को ट्वीट करते हुए लिखा था कि, सेना की जीप से पत्थरबाज को बांधने की जगह पर अरुंधति राय को बांध दिया जाए। बता दें कि, अरुंधति राय कश्मीर पर अपनी अलग राय रखने के लिए जानी जाती हैं और वह एक प्रसिद्ध लेखिका भी हैं।