close
करियर

10वीं और ITI पास को ट्रेनिंग दे रही ये संस्था, हर महीने मिलेंगे 8500 रुपए

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

आप 10वीं पास हैं या फिर आईटीआई का कोई कोर्स कर रहे हैं, तो अब आप देश की बड़ी कंपनियों के साथ ट्रेनिंग ले सकते हैं। सिर्फ 10वीं और आईटीआई नहीं, बल्कि 11वीं-12वीं पास भी इस प्रोग्राम में हिस्‍सा ले सकते हैं। दो साल का यह ट्रेनिंग प्रोग्राम आपको न सिर्फ मैन्‍युफैक्‍चरिंग इंडस्‍ट्री में काम करने के लिए तैयार करता है, बल्कि आपकी जॉब भी सिक्‍योर होती है।

यह प्रोग्राम एजुकेशनल फाउंडेशन NTTF की तरफ से चलाया जा रहा है। NTTF का लर्न एंड अर्न प्रोग्राम सिर्फ 10वीं-12वीं पास करने वालों के लिए नहीं है, बल्कि यह प्रोग्राम उन लोगों के लिए भी है, जो फेल हुए हैं या फिर वे कोर्स करके घर बैठे हुए हैं।

यह दो साल का ट्रेनिंग प्रोग्राम है। इसके तहत चुने गए स्‍टूडेंट्स को देश की कई बड़ी मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनियों के साथ ट्रेनिंग लेने का मौका मिलता है। इस दौरान उन्‍हें हर महीने औसतम 8500 रुपए का स्‍टाइपेंड भी दिया जाता है। स्‍टूडेंट्स को ट्रेनिंग प्रोग्राम खत्‍म होने तक किसी भी तरह की फीस नहीं देनी पड़ती है।

सरकार के साथ मिलकर काम करती है NTTF

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के इस प्रोग्राम को चला रहे संस्‍थान नेट्टूर टेक्निकल फाउंडेशन (NTTF) एक एजुकेशन फाउंडेशन है। इसकी शुरुआत 1963 में हुई थी।

NTTF केंद्र सरकार के नेशनल एम्‍प्‍लॉएब्लिटी एनहांसमेंट मिशन (NEEM) रेग्‍युलेशन 2013 के तहत काम करती है। ऐेसे में फाउंडेशन के लर्न एंड अर्न प्रोग्राम के तहत ट्रेनी के तौर पर चुने जाने वाले सभी लोग NEEM ट्रेनी होते हैं।

ऐसे करें इस प्रोग्राम में एनरॉल

NTTF के मार्केटिंग हेड आनंद बताते हैं कि इस प्रोग्राम में 18 से 23 साल के युवा ही भाग ले सकते हैं। इस प्रोग्राम में एनरॉल होने के इच्‍छुक युवाओं को एक एंटरेंस टेस्‍ट देना पड़ता है। उन्‍हें NTTF के स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट को भी पास करना होगा।

मौजूदा समय में इस प्रोग्राम में देशभर से 1500 युवाओं को चुना जाता है। कुल 40 बैच मल्‍टीपल एंट्री और एग्जिट स्‍कीम के जरिए इस प्रोग्राम में शामिल होते हैं। फाउंडेशन की कोशिश इस साल के अंत तक युवाओं की संख्‍या को 2000 तक बढ़ाना है।

हर महीने होगी इतनी इनकम

NTTF के इस प्रोग्राम के तहत चुने जाने वाले युवाओं को अशोक लेलैंड समेत अन्‍य कंपनियों की फैसिलिटीज में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है। हफ्ते में एक दिन थियरी क्‍लास और 5 दिन प्रैक्टिकल ट्रेनिंग होती है।

NTTF के इस प्रोग्राम के तहत चुने जाने वाले युवाओं को अशोक लेलैंड समेत अन्‍य कंपनियों की फैसिलिटीज में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है। हफ्ते में एक दिन थियरी क्‍लास और 5 दिन प्रैक्टिकल ट्रेनिंग होती है।

इन कंपनियों के साथ ट्रेनिंग लेने का मिलेगा मौका

NTTF के इस प्रोग्राम से फिलहाल 10 से भी ज्‍यादा इंडस्‍ट्रीज जुड़ी हुई है1 इनके साथ आप न सिर्फ ट्रेनिंग करेंगे, बल्कि आगे जाकर इनके साथ आपको जॉब करनेक का मौका भी मिलता है।

– अशोक लेलैंड, पंतनगर, उत्‍तराखंड

– सेंट गोबेन, श्रीपेरुमबुदुर, तमिलनाडु

– सेंट गोबेन, श्रीपेरुमबुदुर, तमिलनाडु

-किर्लोस्‍कर टोयोटा टेक्‍सटाइल मशीनरी लिमिटेड, बेंगलुरु

-किर्लोस्‍कर टोयोटा टेक्‍सटाइल मशीनरी लिमिटेड, बेंगलुरु

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
Tags : popular

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
×