close
वायरल

देश में पहली बार कल जारी होगा 200 रुपए का नोट, ऐसा होगा यह नोट

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

नई दिल्ली। देश में पहली बार भारतीय रिजर्व बैंक 200 रुपए का नोट जारी करने जा रही है। 200 रुपए का यह नोट कल शुक्रवार को जारी किया जाएगा। रिजर्व बैंक ने इस बात की जानकारी देते हुए 200 रुपए के नोट का सैंपल भी जारी किया है। ज्ञातव्य है कि पहले भी इस तरह की खबरें आई थी कि जल्द ही 200 रुपए का नोट जारी होगा लेकिन बुधवार को वित्त मंत्रालय ने इन खबरों की पुष्टि की थी। हांलांकि खबरों में आ रहा था कि 200 रुपए का नोट सितंबर में जारी किया जा सकता है लेकिन अब रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है कि 200 रुपए का नोट शुक्रवार को जारी किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि देश में पहली बार 100 और 500 रुपये के बीच का कोई नोट जारी होने जा रहा है।

साथ ही इन नोटों की ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए भी आरबीआई पूरी तरह से तैयार है। ज्ञातव्य है कि इससे पहले आरबीआई ने 18 अगस्त को 50 रुपए का नोट जारी करने की घोषणा की थी। साथ ही 50 रुपए के नोट की फोटो भी जारी की गई थी और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी भी दी थी।

200 रुपये के नोट जारी करने की वजह:
माना जा रहा है कि 100 के बाद सीधा 500 और फिर 2000 के नोटों के चलन में होने के कारण लेनदेन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इन दिक्कतों को देखते हुए सरकार ऐसा कदम उठाने जा रही है।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
Tags : popular

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
×