close
करियर

1,000 रुपए से शुरू करें निवेश, बन जाएंगे 2 करोड़ के मालिक

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

New Delhi

अगर आप हर माह 5 हजार या 10 रुपए सेविंग नहीं कर सकते हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आप मात्र 1,000 रुपए निवेश शुरू करके भी करोड़ों रुपए का फंड बना सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे 2 करोड़ रुपए का फंड बना सकते हैं।

1,000 रुपए की शुरू करें एसआईपी

आप 1,000 रुपए की मंथली एसआईपी यानी सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लानिंग शुरू करके बड़ी रकम जमा कर सकते हैं। लंबी अवधि में कंपाउंडिग की पावर आपको बड़ी रकम जमा करने में मदद करेगी।

सालाना बढा़ना होगा 20 फीसदी निवेश

सुशील जैन के मुताबिक पहले साल 1,000 रुपए एसआईपी में निवेश करने के बाद आपको हर साल एसआईपी में 20 फीसदी निवेश बढ़ाना होगा। यानी अगले साल आपको 12,000 रुपए निवेश करना होगा। इसके बाद हर साल आपको 20 फीसदी निवेश बढ़ाना होगा।

15 फीसदी मिलेगा रिटर्न

सुशील जैन का कहना है कि हम यह मान सकते हैं लॉग टर्म में एसआईपी सालाना 15 फीसदी रिटर्न देगी। पिछले सालों में एसआईपी में सालाना 17 फीसदी तक रिटर्न मिला है। ऐसे में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

बन जाएगा 1.75 करोड़ रुपए का फंड

अगर आपको एसआईपी में निवेश पर सालाना 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 25 साल में आपका फंड लगभग 1.75 करोड़ रुपए का हो जाएगा। यानी आप 25 साल के बाद 1.75 करोड़ रुपए के मालिक बन जाएंगे। अगर आपको 15 फीसदी से अधिक रिटर्न मिलता है या तो यह रकम 2 करोड़ या उससे अधिक भी हो सकती है।

15 साल के बाद काम करती है कपांडिंग की पावर

सुशील जैन का कहना है कि कंपाउंडिंग की ताकत 15 साल के बाद तेजी से काम करती है और 15 साल के बाद फंड बहुत तेजी से बढ़ता है।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
Tags : featured

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
×