बीकानेर, (छोटीकाशी डॉट कॉम ब्यूरो)। यहां पवनपुरी में ‘दादी मां मीना देवी’ के 55 वें निर्वाण दिवस पर सातवां विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। ‘दादी मां’ के अनन्य भक्त दंपत्ति श्रीमती मंजू देवी-शिवशंकर मांदी द्वारा विधिवत् पूजा-आरती के साथ शुरु हुए कार्यक्रम में स्थानीय सहित विभिन्न शहर-प्रांतों के सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर भक्ति की व प्रसाद पाया। साथ ही अपने-अपने उज्जवल भविष्य हेतु शीश नवाकर आराधना की। संगीतमय महिला भक्ति संगीत का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर शिवशंकर मोदी ने अपने चमत्कारिक ज्योतिषीय परामर्श टोटकों से भक्तजनों का नि:शुल्क समाधान कर सलाह दी। उन्होंने ‘दादी मां’ के लगभग सभी भक्तजनों से कहा कि जीवन में आगे बढऩा है तो माता-पिता की सेवा करनी चाहिए। अपनी इस अमूल्य सीख के साथ मोदी ने कहा कि इस धरा के जन्मदायी माता-पिता साक्षात् देवी-देवता है, जिनकी सेवा से सभी नौ ग्रहों की कोई पीड़ा नहीं रहती है। मोदी ने यह भी कहा कि कलयुग के देवता हनुमानजी के नित्य दर्शन, गौमाता को गुड़-चारा व कबूतरों को दाना देने सहित अनेक उपयोगी-उत्कृष्ट जीवनशैली के उपाय बताए। कार्यक्रम में डॉ. नरेश गोयल, सी.आर.चौधरी, यशपाल सिंह राठौड़ सहित अनेक गणमान्यजनों ने शिरकत की।