जयपुर। प्रदेश में बीजेपी की गाड़ी पटरी से उतर गई है और ये खुद भाजपा के नेता भी बंद कमरे में स्वीकार करते हैं। यह कहना है पीसीसी चीफ सचिन पायलट का। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पीसीसी चीफ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए किसानों की समस्याओं पर कार्रवाई की मांग रखी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को प्रदेश दौरे पर हैं। ऐसे में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से प्रदेश के किसानों के लिए राहत की घोषणा करने की मांग रखी है। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में किसानों के कर्ज माफ किए गए हैं तो राजस्थान के किसानों के भी कर्ज माफ किए जाने चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी से अपने प्रदेश दौरे के दौरान किसानों की कर्ज माफी के साथ ही अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए घोषणा करने की मांग रखी है।
कांग्रेस ने अन्य राज्यों की भांति प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग रखी है। पीसीसी चीफ पायलट ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बीते 2 महिनों से देश के कई राज्यों के दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक व मध्यप्रदेश में सीएम के चेहरे को लेकर बात कही है। हालांकि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है ,लेकिन कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के प्रदेश दौरे के दौरान राजस्थान में भी चेहरा घोषित करने की मांग करती है।
कांग्रेस ने प्रदेश में अपराधों व भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि खान घोटाला मामले में नया खुलासा सामने आया है ,वहीं इससे पहले सरकार खान घोटाले में लिप्त अफसरों को सजा देने की बजाय उन्हें बहाल कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खान घोटाले के साथ ही बिजली के निजीकरण ,एलईडी खरीद में घोटाला,चारागाह भूमि के कन्वर्जन करने और मासूमों के साथ बढ़ते अपराधों को लेकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशों को दरकिनार कर सरकार 28 जिलों में बेहद कीमती जमीन भाजपा को देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए नोटिफिकेशन भी तैयार कराया जा रहा है।
राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा व कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। एक ओर जहां भाजपा प्रधानमंत्री के दौरे के जरिए अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भी किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाते हुए प्रदेश सरकार को घेरने का काम कर रही है।