close
खेल

दलीप ट्राफी: इंडिया रेड का मजबूत स्कोर के आगे सुरेश रैना रहे फ्लॉप

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

लखनऊ – बाएं हाथ के स्पिनर विजय गोहिल और आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी से इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन का शीर्ष क्रम लडखड़़ाकर दलीप ट्राफी फाइनल के दूसरे दिन भी अपना पलड़ा भारी रखा। हैरानगी की बात ये है कि टीम इंडिया से बाहर चल रहे धमाकेदार बल्लेबाज सुरेश रैना इस मैच में भी फ्लॉप रहे और 1 रन बनाकर आउट हो गए।

फ्लॉप रहे सुरेश रैना – इंडिया रेड ने अपनी पहली पारी में 483 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसके जवाब में इंडिया ग्रीन ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 181 रन बनाए हैं। वह अभी इंडिया रेड से 302 रन पीछे है। इंडिया ग्रीन की तरफ से सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (नाबाद 87) ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट निकलते रहे जिनमें मनोज तिवारी (25) और कप्तान सुरेश रैना (एक) भी शामिल हैं। गोहिल ने तिवारी को विकेट के पीछे कैच कराया जबकि रैना ने सुंदर की गेंद आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की लेकिन चूक गए और स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे। गोहिल ने केएस भरत (8) और दीपक हुड्डा (12) को भी नहीं टिकने दिया।

सुंदर का प्रथम श्रेणी मैचों में शीर्ष स्कोर भी है – उन्होंने अब तक 65 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। सुंदर (55 रन देकर दो) ने इशान किशन को पगबाधा आउट करके उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया। स्टंप उखडऩे के समय ईश्वरन के साथ जयदेव उनादकट 27 रन पर खेल रहे थे। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए अब तक 58 रन जोड़े हैं। इससे पहले सुंदर ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया। इंडिया रेड ने आज अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 317 रन से आगे बढ़ाई। सुंदर ने आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले 88 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। यह सुंदर का प्रथम श्रेणी मैचों में शीर्ष स्कोर भी है।

दिनेश कार्तिक और पृथ्वी शॉ ने लगाया शानदार शतक – सुंदर के अलावा इशांक जग्गी ने 30 और गोहिल ने 29 रन का योगदान दिया जबकि बासिल थम्पी 17 रन बनाकर नाबाद रहे। इंडिया रेड की कल की पारी का आकर्षण युवा पृथ्वी शॉ (154) और कप्तान दिनेश कार्तिक (111) के शतक रहे थे। इंडिया ग्रीन की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर भार्गव भट ने 154 रन देकर 4 और आफ स्पिनर अक्षय वाखरे ने 90 रन देकर 3 विकेट लिए। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 14 ओवर में 62 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.

The author ramniwas

reporter chhotikashi dot com

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login