मुंबई – लीवुड एक्टर सैफ अली खान को इन दिनों एक चिंता सता रही है और वह चिंता है अपनी बेटी के करियर की। वह बेटी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी नर्वस हैं। उससे भी ज्यादा इस बात को लेकर परेशान हैं कि सारा असफलता के साथ कैसे डील करेंगी।

हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा, मैं सारा के लिए चिंतित हूं, जो कि एक पिता के लिए साधारण सी बात है। मुझे चिंता है फिल्म के सक्सेस या फेल होने पर वह किस तरह से रिएक्ट करेंगी। वह रोएंगी या चिल्लाएंगी। यह सभी चीजें मुझे परेशान कर रही हैं। लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि सारा ने अपनी पहली फिल्म का चयन बिना किसी से ज्यादा बातचीत के किया है। वह मेरे पास आईं और कहा कि केदारनाथ कर रही हैं। हम दोनों ने कभी स्क्रिप्ट को लेकर डिटेल में बातचीत नहीं की। यह सारा की फैसला है, वह उसके साथ गिरने और उड़ने दोनों चीजों के लिए तैयार हैं।

सैफ ने कहा, अच्छी चीजों पर नकारात्मकता हावी हो जाती है और मेरा मानना है कि हमारे आस-पास ऐसी कई अच्छी चीजें हैं, जिनसे सारा प्रेरणा ले सकती हैं। सारा मेहनत, इस पेशे के दबाव और इससे जुड़े उतार-चढ़ाव को खुद समझ जाएंगी।