जयपुर। राजस्थान के वर्तमान मुख्य सचिव ओपी मीणा का कार्यकाल शुक्रवार 30 जून को समाप्त हो रहा है। वे शुक्रवार को इस पद से रिटायर्ड होने वाले है। ऐसे में प्रदेश के नए मुख्य सचिव को लेकर नौकरशाही के गलियारों में चर्चाए शुरू हो गई है। शुक्रवार को ही नए मुख्य सचिव के नाम की घोषणा की जानी है और इस रेस में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गुरुजोत कौर को सबसे आगे माना जा रहा है।
ओपी मीणा भी गत एक सप्ताह से गुरुजोत कौर से विभागीय जानकारियां साझा कर रहे हैं। ऐसे में उनका चीफ सेक्रेटरी बनना लगभग तय माना जा रहा है। माना जा रहा है कि चुनावी साल को देखते हुए सरकार अपने हितों के अनुसार ही सीएस की तलाश कर रही है। सूत्रों के अनुसार वर्ष 1981 बैच की गुरुजोत कौर इस रेस में सबसे आगे चल रही हैं।
सचिवालय के गलियारों में चर्चा है कि कौर की लॉबिंग केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि कर कर रहे हैं। लॉबिंग केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के माध्यम से की जा रही है। गुरुजोत कौर को राजस्थान का मुख्य सचिव बनवाने के लिए केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि वित्तमंत्री अरुण जेटली से लॉबिंग कर रहे हैं।
वहीं नौकरशाही के गलियारों में गुरूजोत के बहनोई पूर्व आईएएस अधिकारी अशोक संपतराम व राजीव महर्षि भी अच्छे दोस्त माने जाते हैं। सूत्रों की माने तो अशोक संपतराम, सीएस राजन व ओपी मीणा के बीच हाल में एक गोपनीय बैठक हुई थी। बताया जाता है कि सीएस राजन ने गुरूजोत कौर को मुख्य सचिव बनाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह भी किया है।