close
बॉलीवुड

आमिर-सलमान को ऑस्कर से बुलावा, क्यों छूटे शाहरुख खान

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

मुंबईः भारतीय बॉलीवुड कलाकार अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, फिल्मकार गौतम घोष और बुद्धदेब दासगुप्ता का नाम उन 774 लोगों की सूची में शुमार है जिन्हें अकादमी का हिस्सा बनने और ऑस्कर के वास्ते मत देने के लिए आमंत्रित किया गया है। फिल्‍म ‘पीकू’ में नजर आ चुके तीनों दिग्‍गज सितारों, अमिताभ, दीपिका पादुकोण और इरफान खान का नाम भी इस सूची में शामिल है। ‘अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस’ की वेबसाइट के अनुसार वर्ष 2017 में 57 देशों से लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनमें 39 प्रतिशत महिलाएं और 30 प्रतिशत अश्वेत लोग हैं। अकादमी अवॉर्ड्स की ऑफिशल वेबसाइट ने बुधवार को यह लिस्‍ट जारी की है।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, ‘मानसून वेडिंग’ के परिधान डिजाइनर अर्जुन भसीन, लेखक सूनी तारापोरेवाला और डॉक्‍यूमेंट्री फिल्ममेकर आनंद पटवर्धन को भारत से आमंत्रित किए गए अन्य लोगों में शामिल हैं। अमिताभ की ‘द ग्रेट गेट्सबे’, और ‘कभी खुशी कभी गम’ को उनकी सबसे ज्‍यादा जानने वाली फिल्‍म के तौर पर, प्रियंका को उनकी पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘बेवॉच’, और ‘बर्फी’ के लिए, दीपिका पादुकोण को ‘पीकू’ और पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘ट्रिपल एक्‍स’ के लिए, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को ‘जोधा अकबर’ और ‘देवदास’ के लिए जबकि सलमान खान को ‘सुल्‍तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ के लिए इस सूची में शामिल किया गया है।

ऑस्कर की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स, आर्ट्स एंड साइंसेज’ के अध्यक्ष चेरिल बून इसाक्स के बयान के हवाले कहा गया है कि हम अकादमी के लिए अपने नए वर्ग को आमंत्रित करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। पूरा मोशन पिक्चर समुदाय वह है जो हम इसे बनाते हैं। इस बार 57 देशों के 774 नए सदस्य हैं, जो कि एक रिकॉर्ड संख्या है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के रोमांस किंग यानी की शाहरुख खान का नाम शामिल नहीं है। जो एक्टर्स के फैंस के लिए बुरी खबर है। भारत से इरफान खान, सलमान खान, कॉस्ट्यूम डिजाइनर अर्जुन भसीन के साथ-साथ निर्देशक आनंद पटवर्धन और स्क्रिप्ट राइटर सूनी तारापोरेवाला को भी आमंत्रित किया गया है।
बता दें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मशहूर हस्तियों में गेल गैडोट, नेओमी हैरिस, क्रिस हेम्सवर्थ, एडम ड्राइवर, रिज अहमद, ड्वेन जॉनसन, बेट्टी व्हाइट, क्रिस प्रैट और रूपर्ट ग्रिंट आदि हस्तियों को निमंत्रित किया गया है। वहीं निर्देशकों में बैरी जेनकिंस, जॉर्डन पील, डेविड एयर, थियोडोर मेल्फी और रुसो ब्रदर्स आमंत्रित किए गए हैं। आमंत्रित सदस्य कलाकार, कास्टिंग डायरेक्टर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, डिजाइनर, डॉक्यूमेंट्री, कार्यकारी और फिल्म संपादक जैसी सात अलग-अलग कैटेगरी से हैं।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.

The author Chouhan

Reporter

Leave a Response

Close
Login
Close
Login