आपने आज से पहले कई तरह के जिमनास्टिक को देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक नन्हे जिमनास्टिक अरत हुसैनी के बारे में बताने जा रहे है जिनकी उम्र महज 2 साल है। इरान के इस नन्हे जिम्नास्ट की चर्चा पूरी दुनिया में फैल चुकी है। महज 2 साल के अरत की तस्वीरें इंस्टाग्राम से निकलकर पूरी दुनिया में घूम रही हैं। अरत ने महज 9 माह की उम्र से ही जिम्नास्टिक की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी और अब 2 साल का होने तक वो पूरी दुनिया में छा चुका है। अरत के फोटो शेयरिंग सोशल नेटवकिंग साइट इंस्टाग्राम पर 18,000 से ज्यादा फॉलोवर हो चुके हैं। अरत हुसैनी टीवी सेट के ऊपर चढ़कर करतब करता है, तो बिना किसी रस्सी की सहायता से दीवार पर चढ़ जाता है।

अरत के पिता को भी उससे खासी उम्मीदें हैं। वो पार्क हो या घर, हमेशा करतबें दिखाना शुरू कर देता है। अरत अभी से बेहद कठिन स्टंट कर लेता है। खास बात तो ये है कि इरानी अरत हुसैनी के प्रशंसक पूरी दुनिया भर में बन चुके हैं। अरत हुसैनी इरान के मजेंदरन प्रांत के बरोल कस्बे में रहता है।

खास बात तो ये है कि अरत ने अबतक कोई पेशेवर ट्रेनिंग नहीं ली है। अरत अपने घर पर ही दिन में महज 10 से 20 मिनट की प्रैक्टिस करता है। अरत के पिता मोहम्मद ने कहा कि एक दिन मैं घर लौटा, तो अरत ने मेरी उंगली जोर से पकड़ ली और अपने एक पैर को ऊपर उठाकर खड़ा हो गया।

अरत ने जिस उम्र में ये सब किया उस उम्र के बच्चे सही ढंग से खड़े भी नहीं हो सकते। मोहम्मद ने कहा कि मैं तो भौचक्का ही रह गया और फिर उसे घर पर ही सिखाने लगा। अरत का पसंदीदा मूव बैकवर्ड समरसॉल्ट है। वो अब कई पोजिशंस में करतबें दिखा लेता है। अरत के पिता ने सबसे पहले उसे योग के पोज सिखाए, उसके बाद उसने पारंपरिक जिम्नास्टिक पोज सीखे। अरत हुसैनी के इंस्टाग्राम पर जो भी तस्वीरें हैं, वो सभी उनके घर के आसपास खींचे गए हैं। अरत हमेशा घर की सीढियों पर करतब दिखाना शुरू कर देता है और अक्सर पडोसी उसे घेरकर खडे हो जाते हैं।