मध्य प्रदेश का यह शख्स आजकल अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको जानकारी के लिए बतादें कि इस आदमी का नाम बसोरी लाल है। इनकी आयु 50 साल है और लंबाई केवल 29 इंच। बारक्रॉफ्ट मीडिया का कहना है कि बसोरी लाल जब पांच साल के थे तब से इनका बढ़ना रूक गया।
29 इंच के इस आदमी को यहां के लोग भगवान का अवतार मान रहे हैं,यहां तक इस शख्स से मिलने के लिए लोग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं।
आज तक इस बात का पता नहीं लगाया जा सका कि दरअसल बसोरी लाल को कौन सी बीमारी है। इनके कद को कम होने की वजह को लोग आज तक जान नहीं पाए। हांलाकि बसोरी लाल का कहना है कि पैंसों की कमी के कारण इनका इलाज नहीं कराया जा सका।
बसोरी के भाई गोपी का कहना है कि जन्म के समय बसोरी बिल्कुल स्वस्थ थे। गोपी का कहना है कि बसोरी लाल कद में भले ही काफी छोटे हैं लेकिन सामान्य लोगों जितना भोजन करते हैं। बसोरी लाल का कहना है बौनेपन की वजह से उन्हें थोड़ी भी शर्मिंदगी नहीं होती। बसोरी का कहना है कि जब मैं छोटा था तो लोग मेरा मजाक उड़ाते थे उस समय मुझे तकलीफ होती थी लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं है।
आपको बतादें कि बसोरी आज सेलिब्रिटी बन चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बसोरी लाल को भगवान का आशीर्वाद मानकर लोग दूरदराज से इनसे मिलने के लिए आते हैं।