नई दिल्ली: सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाली है और उनकी आने वाली फिल्म ‘इत्तेफाक’ का पहला पोस्टर आज यानी शुक्रवार को रिलीज किया गया है. आज इस फिल्म के एक या दो नहीं बल्कि चार पोस्टर रिलीज किए गए हैं जिनमें सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना के इस फिल्म के लुक को सामने लाया गया है. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का पोस्टर ही काफी रोमांचक लग रहा है. पहले पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा हथकड़ियों में बंधे और मुंह छिपाए नजर आ रहे थे. जबकि इसके चौथे पोस्टर में सिद्धार्थ का चेहरा साफ नजर आ रहा है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का पोस्टर सिद्धार्थ और सोनाक्षी के अलावा किंग खन यानी शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
सिद्धार्थ-सोनाक्षी की यह फिलम 1969 में रिलीज हुई निर्देशक यश चोपड़ा की मर्डर मिस्ट्री ‘इत्तेफाक’ का रीमेक है. पोस्टर में सिद्धार्थ हाथों मे हथकड़ी लगाए हुए और अंगूठी पहने हुए नजर आ रहे हैं. पहले लुक का पोस्टर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ‘उस रात को असल में क्या हुआ था? #ItHappenedOneNight.’ दरअसल शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन मिलकर इस फिलम को प्रोड्यूस कर रहे हैं.