close
मनोरंजन

छोटी सी उम्र में मां के साथ स्टेज पर गाने वाले शान कैसे बने प्लेबैक सिंगर ?

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

बॉलीवुड में एक से बढ़कर गायक हैं जिन्होंने कई फिल्मों में यादगार गानों में अपनी आवाज दी. उन्ही बेहतरीन गायकों में से एक हैं शान्तनु मुखर्जी यानी शान. जिन्होंने बहुत से सुपर हिट गाने गाए हैं, और बहुत से सुपर हिट गानों को अपनी जादुई आवाज दी.

शान का जन्म 30 सितम्बर, 1972 को मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था. Shaan ने बॉलीवुड में गाने के अलावा अपने कई एल्बम भी बनाए, जिनमें से कई में तो खुद एक्टिंग किया. चलिए अब बताते हैं Shaan से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जो शायद ही आपको पता हों..

प्लेबैक सिंगर शान ने हिंदी शो के अलावा बंगाली, मराठी, उर्दू, तमिल, मराठी और कन्नड़ भाषाओं में गाने गाए. Shaan का असली नाम शान्तनु मुखर्जी है.

शान एक बंगाली ब्राह्म्ण परिवार से संबंध रखते हैं. इनके दादा जाहर मुखर्जी और पिता मानस मुखर्जी दोनों ही संगीतकार थे.

जब Shaan 13 साल के थे तब उनके पिता का देहान्त हो गया. उसके बाद शान की मां के कंधों पर सबकी जिम्मेदारी आ गयी. शान की मां स्टेज पर गाया करती थीं और वे भी उनके साथ स्टेज पर गाते थे.

घर का माहौल संगीतमय होने के कारण शान का झुकाव हमेशा से ही संगीत की तरफ रहा है. Shaan ने अपने करियर की शुरुआत अपनी बहन सागरिका के साथ गायन से की.

साल 2000 में शान ने अपना पहला एल्बम निकाला जिसका नाम था ‘तन्हा दिल’. शान का ये एल्बम यंगस्टर्स में खूब पॉपुलर हुआ.

Shaan को इस एल्बम के लिए एमटीवी एशिया म्यूजिक अवार्ड फॉर सोलो एल्बम का खिताब दिया गया. इस एल्बम का ‘गाना तन्हा दिल तन्हा सफर’ लोगों को बहुत पसंद आया.

शान ने कई भाषाओं में बहुत से पॉपुलर रिएलिटी शोज होस्ट भी किए और कई शोज में बतौर जज भी नजर आए.

पहले एल्बम की कामयाबी के बाद Shaan ने राधिका नाम की लड़की से शादी कर ली थी. इन्हें दो बेटे सोहम और शुभ मुखर्जी हैं.

Shaan को गायकी के क्षेत्र में फिल्मफेयर, आईफा, स्टारडस्ट, एमटीवी बेस्ट सिंगर के अलावा भी कई अवार्ड मिल चुके हैं.

शान ने बॉलीवुड में शाहरुख, सलमान, आमिर के अलावा भी बहुत से एक्टर्स के गानों में अपनी आवाज दी है.

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
Tags : popular

The author N D Joshi

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login