close
टेक्नोलॉजी

Google का नया लैपटॉप हुआ लॉन्च क्रोम OS के साथ एंड्राइड ऐप्प भी करेगी काम, जानिए कीमत और फीचर

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
ये लैपटॉप का एक कनवर्टेबल लैपटॉप है ये लैपटॉप बाकी के लैपटॉप से काफी अलग है इसका नाम Pixelbook रखा गया है और ये लैपटॉप ख़ास कन्वैंट के हिसाब से बनाया गया है इसमें गूगल का ही क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

इस लैपटॉप जैसे फीचर बाकी किसी लैपटॉप में नहीं मिलेंगे ये काफी थीं और लाइट वेट है 31 अक्टूबर से इसकी बिक्री शुरू होगी।

बात करे इस लैपटॉप के फीचर की तो इस लैपटॉप में इसमें 12.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है इसमें Intel Core i 5 या Core i7 दो प्रोसेसर ऑप्शन दिया गया है इनमें  इस लैपटॉप में मोबाइल के सारे ऐप्स चलेंगे जो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करते है।

इस लैपटॉप को टेबलेट भी बनाया जा सकता है ये टच पर भी काम करता है जो की एक स्टाइलस यानी पेन जैसे डिवाइस से काम करेगा जिसे लैपटॉप के सारे टास्क किये जा सकते है यह प्रोडक्ट्विटी लैपटॉप भी है।

बात करे इस लैपटॉप की कीमत की तो इसकी कीमत लगभग 65,000 रुपये रखी है इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है आप इस लैपटॉप को ऑफिस, घर, कॉलेज कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.

Leave a Response

Close
Login
Close
Login