close
खेल

भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबला इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा मैच, जानिए, दो मैचों के बारे में

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

आज इंग्लैंड के ओवल मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मैच को लेकर सिर्फ फैंस उत्साहित हैं बल्कि सट्टा बाजार भी गर्म है। सट्टा बाजार की बात करें तो भारत सबसे पहली पसंद है। लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान ने जबर्दस्त खेल दिखाकर टूर्नामेंट में वापसी की है। उसे देखते हुए पाकिस्तानी टीम ने अपने देश के लोगों में उम्मीद की एक किरण जगा दी है।
इस मैच को सभी क्रिकेट विशेषज्ञ किसी भी मैच में सबसे बड़ा मान रहे हैं। इस मैच को देखने वालों के दीवानगी को देखते हुए हर लिहाज से आज का यह मुकाबला किसी महामुकाबले से कम नहीं रहने वाला है। आईसीसी का अनुमान है कि इस मैच को पूरी दुनिया में करीब 32 करोड़ 40 लाख लोग देखेंगे और आईसीसी का यह अंदाजा सही साबित होता है तो यह तीसरा सबसे बड़ा मैच होगा जिसे इतने लोगों ने एक साथ देखा होगा।
सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मैच का रेकॉर्ड 2011 वर्ल्ड कप फाइनल के नाम है, जिसे 55 करोड़ 80 लाख लोगों ने देखा था। दूसरे नंबर पर भारत और पाक के बीच खेला गया वर्ल्ड सेमीफाइनल है, जिसे 49 करोड़ 50 लाख लोगों ने देखा था।
मैच के कुछ खास बातें यह भी रहने वाली हैं-
1. भारत और पाकिस्तान चार बार चैंपियंस ट्रॉफी में भिड चुकी हैं और दोनों में 2-2 की बराबरी है। इसके अलावा आखिरी 5 वनडे मैच की बात करें तो भारत चार और पाक सिर्फ एक मैच जीता है। इंग्लैंड की धरती पर दोनों ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें भारत 3-1 से आगे हैं।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले आखिरी 5 वनडे मैचों में से चार में जीत दर्ज की है। वहीं, इंग्लैंड में खेले गए मैचों की बात करें तो भारत इस मामले में पाकिस्तान से 3-1 से आगे है। चैंपियंस ट्रोफी में दोनों देशों के बीच जीत और हार का आंकड़ा बराबरी (2-2) का है।
2. इस टूर्नामेंट में जहां पाकिस्तान के गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय बल्लेबाजों के नाम सबसे अधिक रन रहे हैं।
टूर्नामेंट के टॉप पांच बोलर्स में दो पाकिस्तानी हसन अली (10 विकेट) और जुनैद खान (7 विकेट) हैं। वहीं, टॉप पांच बल्लेबाजों में भारत के तीन प्लेयर्स हैं। नंबर एक पर 317 रन बनाने वाले शिखर धवन हैं। उसके बाद रोहित शर्मा (304 रन) और विराट कोहली (253 रन) का नंबर आता है।
3. एक तरफ जहां ये पाकिस्तान का पहला चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच है तो वहीं भारत सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीम है।
4. ओवल के इस ग्राउंड में रनों का पीछा करने वाली टीम 60% मैच जीतती है।
5. पाक तेज गेंदबाज जुनैद खान की 22 गेंद पर कोहली ने सिर्फ 2 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
Tags : popular

Leave a Response

Close
*
*
Close
*
*
×