मुंबई। अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग शुरू हो गई है। अभी अक्षय कुमार ने तो टीम को जॉइन नहीं किया है, मगर फिल्म के अन्य कलाकारों कुणाल कपूर, अमित साध और सनी कौशल ने शूटिंग शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के इंटरनैशनल शिड्यूल की शूटिंग शुरू करने से पहले कलाकारों ने कुछ महीने संदीप से ट्रेनिंग ली है। ऐसा इसलिए किया गया, ताकि शूटिंग के दौरान फील्ड पर सभी कलाकार वास्तिक हॉकी खिलाड़ियों की तरह हॉकी खेलते नजर आ सकें।
यह फिल्म आजादी के बाद 1948 में लंदन में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों में पहली बार गोल्ड मेडल जीतने वाली इंडियन हॉकी टीम की उस ऐतिहासिक जीत की कहानी पर आधारित है। बतौर निर्देशक रीमा की तीसरी फिल्म है। ‘रीमा कागती ‘गोल्ड’से पहले ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’और ‘तलाश’ जैसी फिल्में बना चुकी हैं, अब अपनी ‘गोल्ड’की शूटिंग में बिजी हो गई हैं।
जिसकी शूटिंग की तैयारी हाल में ही ब्रैडफोर्ड, यूके में शुरु हुई है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट राजेश देवराज ने लिखी है। फिल्म में अक्षय कुमार हॉकी कोच बलबीर सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। बता दें, तीन बार ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कोच बलबीर सिंह थे। यह फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज होने वाली है।