नई दिल्ली। हरियाणा में डेरा प्रमुख राम रहीम के समर्थक के हिंसक प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार सख्त है। हरियाणा में हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने घर पर मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है। इस बैठक में खासतौर पर हरियाणा के तनावपूर्ण हालात और उससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करेंगे। इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली तलब किया गया है। आपको बता दें कि शुक्रवार को राम रहीम पर फैसला आने के बाद डेरा समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया और हिंसा की। इस हिंसा में 31 लोगों की मौत हो गई जबकि 250 लोग जख्मी हो गए थे।
सूत्रों की माने तो खट्टर सरकार ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद पैदा होने वाले हालात को कम आंक के बताया। वहीं पर्याप्त अर्ध सैनिक बलों और पुलिस फोर्स होने के बावजूद भी हरियाणा प्रशासन हालाल से निपटने में नाकाम रहा। गौरतलब है कि इसी महीने की 16 तारीख को को गृह मंत्रालय में पंजाब और हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई थी, इस बैठक में दोनों राज्यों के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी ने हिस्सा लिया था और केंद्र से सुरक्षा मदद की गुहार लगाई थी।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह बैठक में एनएसए, गृह सचिव, आईबी चीफ, सीआरपीएफ के डीजी और बाकी 8 सैन्य बलों के आलाधिकारियों से बातचीत कर समीक्षा कर रहे है कि हालात पर काबू पाने और तनाव दूर करने के लिए केंद्र सरकार आखिर कैसे हरियाणा सरकार की मदद कर सकती है। इस संदर्भ में हरियाणा के मौजूदा हालात पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अवगत कराएंगे।