close

घटना

घटना

कार अनियंत्रित होकर पलटी, 2 युवकों की मौत

भीलवाड़ा। जिले के बदनोर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर कल देर रात को सोपुरा चौराहे के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सड़क दुर्घटना में कार सवार 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका महात्‍मा गांधी चिकिसालय में उपचार जारी है।

बदनोर थाने के हैड कॉस्‍टेंबल धारा सिंह ने कहा कि शुक्रवार देर रात करी साढे ग्‍यारह बजे सूचना मिली कि नेशनल हाइवे पर सोपुरा चौराहे के पास एक स्विप्‍ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित गढढे में पलट गई है। तब जाब्‍ते के साथ मौके पर पहुंचकर देखा कि पांच लोग घायल अवस्‍था में पड़े हैं।

सभी घायलों को वहां से आसीन्‍द के राजकीय अस्‍पताल ले गए। इस हादसे में भूपेन्‍द्र सिंह व श्रवण लाल की मृत्‍यू हो गई, जबकि तीन का एमजी हॉस्‍पीटल में उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक यूवकों का पोस्‍टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किए तथा आगे की कार्यवाही शुरू की।

read more
घटना

देह व्यापार में लिप्त 4 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान के जोधपुर जिला स्थित मेड़ता सिटी के मूथा नाड़ी क्षेत्र में पुलिस ने कल एक घर पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए जिस्मफरोशी में लिप्त चार महिला और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है।

मेड़ता की प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी नविता खोखर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मूथा नाड़ी क्षेत्र स्थित एक मकान में छापेमारी की कार्रवाई की जिसके परिणाम स्वरूप जिस्म फरोशी के धंधे में लिप्त चार महिलाओं और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा भेजे गये बागस ग्राहक का संदेश मिलते ही पुलिस ने दबिश दी और जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त चार महिलाओं समेत मेड़ता के रहने वाले फरूक और हसन, पृथ्वीपुरा के रहने वाले धार सिंह और बुटाटी के निवासी बुद्धाराम को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गयी महिलाएं स्थानीय एवं बाहरी है और इनकी उम्र 30 वर्ष के आसपास की है। पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

read more
घटना

शवों के टुकड़े लेकर दो राज्यों में घूमती रही बहू, दहल गए देखने वालों के दिल

जमीन जायदाद के फेर में आपसी रिश्तों का तान-बाना पूरी तरह से तार-तार हो चुका है। राजस्थान के अलवर में एक ऐसी ही नृशंस हत्या की वारदात सामने आई है, जिसमें प्रोपर्टी के लालच में एक कलयुगी बहु ने सास-ससुर के साथ जेठ की भी नृशंत हत्या कर दी। यहीं नहीं साक्ष्य मिटाने के उददेश्य से आरोपी महिला ने शवों के कई टुकड़े किए और उन्हें हरियाणा से राजस्थान ले आई। पुलिस से बचने के लिए आरोपी महिला ने राजस्थान पहुंचकर शवों को जलाया, लेकिन वह पुलिस से बच नहीं सकी। दरअसल शुक्रवार सुबह करीब चार बजे असवर के रामगढ़ के नजदीक एक गांव में गोबर के उपले के ढेर में दो अधजले शव मिले। महिला ने रामगढ़ और हरियाणा के नगीना में केरोसिन का तेल डालकर शवों को जला दिया।

शवों की हालत देखकर ग्रामीणों के दिल दहल गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस व एफएसएल की टीम ने दोनों शवों को अलवर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्ट के लिए रखवाया।

मानवीयता की हदें हुईं पार

पुलिस ने देखा कि दोनों शव क्षत-विक्षत अवस्था में थे। शरीर के कई हिस्से काटे गए थे। शुरुआत में इसे आॅनर किलिंग का मामला माना गया था। लेकिन आज सुबह हरियाणा के नगीना में भी ऐसा ही एक शव मिलने से वारदात के तार आरोपी से जुड़ गए।

जानकारी के अनुसार हरियाणा के सोहना निवासी सतपाल सिंह, पुष्पा देवी और पंकज राजपूत की नृशंस हत्या इस परिवार की बहू गीता ने कर दी थी। गीता सतपाल सिंह के दूसरे बेटे विपिन राजपूत की पत्नी है, जिसने कुछ माह पूर्व ​अज्ञात कारण से सुसाइड कर लिया था।

गीता ने हत्या के बाद तीनों के शवों के कई टुकड़े किए और अपने भाई समरपाल व नौकर विकास की मदद से इन टुकड़ों को अपनी कार में भल लिया। इसके बाद तीनों आरोपी शवों के टुकड़े लेकर घूमत रहे।

चश्मदीद से मिले अहम सुराग

इन्होंने सास व ससुर के शवों के टुकड़ों को अलवर के रामगढ़ में जलाने का प्रयास किया। जबकि जेठ ​के शव को इन्होंने हरियाणा के नगीना के नजदीक जलाया। रामगढ़ में शुक्रवार सुबह शवों को जलाने के प्रयास के बाद भागते इन लोगों को एक व्यक्ति रणवीर यादव ने देखा लिया था।

रणवीर यादव ने पुुलिस को बताया कि हरियाणा नम्बर की काली कार को उसने गांव में आते देखा था, जिसमें ये आरोपी सवार थे। इसके बाद पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। वहीं जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी गीता व नौकर विकास को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका भाई समरपाल फरार है।

read more
घटना

भाखड़ा नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के पांच सदस्य डूबे

चंडीगढ़। पंजाब के आनंदपुर साहिब के निकट से निकल रही भाखड़ा नहर में अनियंत्रित होकर कार गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्य डूब गए। पुलिस व सिविल प्रशासन ने कार गिरने की सूचना मिलते ही राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। गांव धनेड़ा निवासी राजपाल अपनी पत्नी चरणो देवी, बेटी निशू, बेटे मन्नू व हरप्रीत के साथ 29 सितम्बर को नहरी रास्ते से हिमाचल के गांव लखणों में अपनी बहन के घर जा रहे थे। बीती रात से उनका अपने परिवार के साथ कोई संपर्क नहीं था। परिवार ने जब तलाश शुरू की तो ग्रामीणों से बातचीत में यह संकेत मिले कि एक कार भाखड़ा नहर में गिरी है। जांच में आनंदपुर साहिब के निकट स्थित गांव झजेड़ी में कार गिरने के संकेत मिले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में गिरी कार की तलाश शुरू कर दी है।

read more
घटना

कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर तेज़ रफ़्तार कार पलटी, चार की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। शनिवार सुबह ये दर्दनाक हादसा सौरिख के करीब बहादुरपुर-मझिगवा के पास हुआ। हरियाणा से लखनऊ की ओर जा रही कार अंडरपास के पास पलट गई । इसमें चार लोगों की मौत हो गई । कार सवार तीन और लोग घायल हो गए। उन्हें तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यहां एक और घायल की मौत की सूचना मिल रही है ।

हरियाणा के सोनीपत में काम कर लोग कार पर सवार होकर विजय दशमी के पर्व पर घर जा रहे थे तभी एक्सप्रेस-वे पर कार बहादुरपुर-मझिगवा के पास अनियंत्रित होकर अंडरपास के नीचे गिर पड़ी। इसमें श्याम बहादुर पुत्र गंगाराम बेटा राजकुमार निवासी परशुराम बस्ती, फैजाबाद, भंतू महतो, प्रेमा देवी पत्नी राम उजागर गुप्ता निवासी विक्रम जोत, बस्ती की मौत हो गई । घायल तारकनाथ पुत्र सदानंद निवासी अररिया बिहार, सुरेश महतो पुत्र राम प्रताप अररिया, संतोष चौधरी पुत्र शिवानंद निवासी नरायणपुर, वैशाली बिहार को प्राथमिक उपचार के बाद तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

read more
घटना

मुंबई हादसा: भगदड़ में मरने वालों के माथे पर चिपकाए नंबर, विवादों में घिरा अस्पताल

मुंबई के एल्फिंस्टन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार(29 सितंबर) को हुई भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से ही केईएम अस्पताल के बाहर अफरा तफरी का माहौल है। परिजन हादसे में मारे गए अपने परिजनों के शवों की तलाश के लिए इधर उधर भटक रहे हैं और ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने एक बोर्ड पर एक फोटो चस्पा कर दी है। इस फोटो पर भारी बवाल खड़ा हो गया है।
फोटों में मारे गए लोगों के शव दिखाए गए हैं और इन शवों के माथे पर उनकी शिनाख्त के लिए नंबर चिपकाए गए हैं। शवों को इस तरह से सार्वजनिक करने और उन पर नंबर चिपका देने को लेकर अस्पताल प्रशासन की जमकर आलोचना हो रही है। प्रशासन पर न केवल शवों बल्कि अपने परिजनों को खोने वाले लोगों के प्रति भी भारी संवेदनहीनता माना जा रहा है।
न्यूज़ एंजेसी की ख़बर के मुताबिक, केईएम अस्पताल ने दावा किया कि यह उपाय अराजकता से बचने के लिये किया गया था। उनका कहना है कि, मृतकों की पहचान की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये अस्पताल ने बोर्ड पर मृतकों की तस्वीरें लगाई थीं।

वहीं केईएम अस्पताल के फॉरेंसिक साइंस विभाग के प्रमुख डॉ. हरीश पाठक का कहना है कि, यह बेहद अराजक और आपाधापी वाला कार्य है। बीती शाम उन्होंने एक बयान जारी कर अस्पताल के फैसले का बचाव किया था। बयान के अनुसार, हमने सभी शवों पर संख्या अंकित कर उनकी तस्वीरें उनके परिजनों को दिखाने के लिये लैपटॉप स्क्रीन पर उन्हें प्रदर्शित कर दिया और फिर इसे बोर्ड पर लगा दिया।
इसके अनुसार, पोस्टमॉर्टम के बाद संख्या मिटा दी गयी। उन्होंने कहा कि मृतकों की त्वरित, सम्मानजनक और सुचारू रूप से पहचान सुनिश्चित करने के लिये अस्पताल द्वारा अपनाये गये इस वैग्यानिक तरीके की आलोचना करना अनुचित और मूर्खता होगी।

बता दें कि, इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जताई जा रही है और लोग अस्पताल की संवेदनहीनता के लिये उसकी खूब आलोचना कर रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि, क्या केईएम अस्पताल ने मृतकों की पहचान एवं उनकी संख्या गिनने के लिये उनके शरीर पर नंबर लिख दिए हैं कितना भयावह है कोई सम्मान नहीं। वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर्स ने लिखा है कि, भगदड़ दुखद है लेकिन मृतकों को लेकर अधिकारियों का बर्ताव उससे कहीं अधिक दुख है।

read more
घटना

video viral : महिला कांस्टेबल ने की कंडक्टर की लात-घूंसों से जमकर धुनाई.

हैदराबाद। एक महिला कांस्टेबल और महिला कंडक्टर के बीच हुई गुत्थमगुथी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल यह वीडियो तेलंगाना के महबूबनगर जिले का है जहां तेलंगाना राज्य परिवहन नगम की महिला बस कंडक्टर ने बस में सवार महिला कांस्टेबल जी.रजीता कुमारी से टिकट लेने की बात की तब कांस्टेबल ने अपने पहचानपत्र की फोटोप्रति महिला कंडक्टर को दिखाई।

इसके बाद महिला कंडक्टर ने कांस्टेबल जी. रंजीता से मूल पहचान पत्र दिखाने की बात कही। इसके बाद तो आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार से महिला कांस्टेबल और महिला कंडक्टर के बीच कहासुनी होती है और फिर कांस्टेबल बस कंडक्टर को धक्के मारकर गिरा देती है।

इस घटना की वीडियो बस में बैठे किसी यात्री ने बनाकर सोशल साइट पर अपलोड कर दी। इसके बाद देखते ही देखते ये वीडियो पूरे देश में वायरल हो चुका है। आप को बतादें कि इस घटना के बाद शुक्रवार को परिवहन निगम के कर्मचारियों ने ना केवल धरना-प्रदर्शन किया बल्कि महबूब नगर में एक रैली भी निकाली।

read more
घटना

‘रावण’ बने इस ​अभिनेता को बिना हेलमेट बाइक चलाना पड़ा महंगा

नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला मैदान में आयोजित की जा रही रामलीला में मुकेश रिषि आजकल रावण का किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में वो इंडिया गेट के आस पास रावण की वेशभूषा में बुलेट चलाते हुए दिखाई दिए। मु​केश रिषि का रावण वेशधारी वीडियो वायरल हो रहा है।

लेकिन आप को जानकारी के लिए बतादें कि बिना हेलमेट पहने मुकुटधारी रावण को इंडिया गेट के पास घूमना महंगा पड़ गया। दिल्ली यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट के मुकेश रिषि का चालान काट दिया।

पुलिस ने मुकेश रिषि का यह चालान वीडियो वायरल होने के बाद नोटिस भेटकर काटा। दिल्ली के एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि मुकेश रिषि ने शनिवार को दिल्ली यातायात पुलिस मुख्यालय पहुंचकर जुर्माना भरा।

गौरतलब है कि अभिनेता मुकेश रिषि काफी सालों से हिंदी सिनेमा के अतिरिक्त ओड़िया, मलयालम, तेलगू, पंजाबी,तमिल और भोजपुरी सिनेमा में भी एक्टिव हैं।

read more
घटना

महिला ने थाने में की युवक की चप्पल से पीटाई, Video हुआ वायरल

इंदौर।

एक महिला छेड़छाड़ से इतनी परेशान हो गई कि थाने में घुसकर पुलिस अधिकारी के एक खास साथी की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। यह घटना उज्जैन के नागझिरी थाने की है।

बता दें कि ब्रह्मा सिंह नाम का व्यक्ति थाने के सामने रहने वाली महिला को काफी दिनों से परेशान कर रहा था। थाने पर चप्पल से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मिली जानकारी अनुसार उक्त महिला थाने के सामने रहती है। कुछ दिनों पहले उसके घर के पास एक चाय की दुकान खुली थी। दुकान पर बैठने वालों की उधम से परिवार वालों को परेशानी हो रही थी। दुकान हटवाने के लिए उसकी सास ने आदर्श नगर के ब्रह्मासिंह उर्फ गुड्डू परिहार को घर बुलाया।

ब्रह्मा सिंह थाना प्रभारी संजय वर्मा का खास है। वह अक्सर टीआई वर्मा के साथ दिखाई देता है। कुछ समय पहले वह थाने में हुई टीआई संजय वर्मा की बर्थडे पार्टी में भी शामिल हुआ था।

उसने महिला की सास को बताया कि वह टीआई का खास है। चाय की दुकान को हटवा देगा। इस तरह से उसका घर पर आना-जाना हो गया। बातचीत में ब्रह्मा ने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया। दुकान हटवाने के बहाने वह महिला को अक्सर फोन करता था।

कुछ दिनों बाद उसने महिला से अभद्र बातें शुरू कर दी। वह अक्सर अकेले में मिलने के लिए दबाव बनाता था। कुछ दिन पहले उसने महिला को फोन पर धमकी दी कि तुम्हें उठा ले जाऊंगा। यह बात महिला ने पति और सास को बताई।

इसके बाद महिला अपने पति और सास के साथ थाने पहुंची और ब्रह्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। रिपोर्ट लिखने के बाद एसआई एसएम यादव और एमएस गौतम ने दबिश देकर आरोपी ब्रह्मासिंह परिहार को शैफी पेट्रोल पंप के पास से पकड़ लिया।

थाने पर जब महिला ने ब्रह्मा को देखा तो उसका गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते उसने उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसने चप्पलों से ब्रह्मा को जमकर पीटा। बाद में जैसे-तैसे पुलिस वालों ने बीच बचाव कर उसे छुड़ाया।

माधवनगर थाने में इसके खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी के दो केस दर्ज है। मामले में टीआई वर्मा ने फोन पर चर्चा करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जबकि थाने पर मौजूद आरक्षक ने बताया कि ब्रह्मा सिंह का ट्रेवल्स है। होली पर उसकी गाड़ी अधिग्रहित की गई थी। वह टीआई का दोस्त नहीं है।

read more
घटना

ब्रिज के लिए शिवसेना के दो सांसद ने लिखी थी चिट्ठी, प्रभु ने दी 11.86 CR.की…

मुंबई। मायानगरी मुंबई में शुक्रवार सुबह परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच बने फुटओवर ब्रिज पर भगदड मचने के कारण 22 लोगों की जान चली गई। इस हादसे पर बडा खुलासा हुआ है कि शिवसेना की ओर से दो सांसदों अरविंद सावंत और राहुल शिवाले ने 2015-16 में इसी ब्रिज की मम्मत और चौड़ा करने के लिए चिट्ठी लिखी थी, जिसके जवाब में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा था कि रेलवे के पास इसके लिए अभी फंड नहीं है। प्रभु ने कहा था कि ग्लोबल मार्केट में मंदी है, आपकी शिकायत तो सही है लेकिन अभी फंड की कमी है।

इस पर केंद्र सरकार ने सफाई देते हुए कहा कि नए फुटओवर ब्रिज के लिए निर्माण के लिए साल 2016 में ही मंजूरी दे दी गई थी और इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया अभी चल रही है। तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ही फुटओवर ब्रिज के निर्माण की मंजूरी दी है।

अरविंद सावंत ने इस बात को लेकर वाहवाही भी बटोरी थी कि उन्होंने लंबे समय से चल रही इस दिक्कत को रेल मंत्री के सामने रखा है और लोगों को उम्मीद जगी थी कि इस 6 फुट के ब्रिज को चौड़ा किया जाएगा और 12 फुट का बनाया जाएगा जिससे रोजाना सफर करने वाले लोकल पैसेंजर्स की दिक्कतें जल्द दूर हो जाएंगी।

read more
1 2 3 4 40
Page 2 of 40
Close
Login
Close
Login
Close
Login