close
राज्य

चौमहला,भगवान कायावर्णेश्वर की निकली भव्य शाही शंकर सवारी

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
झालावाड़,गौप्रेस फास्ट न्यूज,(अमित अग्रवाल)। गंगधार उपखंड के चौमहला कस्बे में सोमवार रात्री को शिव मण्डल के तत्वधान में भगवान शंकर की शाही सवारी भव्य चल समारोह के साथ निकली गई। जिसमें सीमावर्ती मध्यप्रदेश सहित क्षैत्र के गांव कस्बो से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। विद्युत चलित झांकिया व  गुजरात से आया भगोरिया नृत्य दल सवारी के मुख्य आकर्षण रहे। सवारी का शुभारंभ श्री नरबदेश्वर महादेव मंदिर के यहाँ महाआरती के साथ हुआ।
चल समारोह में विद्युत चलित झांकिया, बैंडबाजे, डीजे, अखाड़े, भजन मंडलिया, नृत्य मण्डलिया आदि शामिल थे। जिसमे राम दरबार, शिव तांडव,  राधा कृष्ण द्वारा गोवर्धन पूजा, भगवान शिव द्वारा रामेश्वर की पूजा सहित सात विधुत चलित आकर्षक झांकिया थी। सबसे आगे भगवान शंकर की सवारी थी जिसमे विभिन्न गांवों से आई भजन मंडलिया भजन गाती हुई चल रही थी। महावीर व्यायाम शाला गंगधार, बजरंग व्यायाम शाला चौमहला, आर्यवीर व्यायाम शाला बिलखेड़ी, हनुमान व्यायाम शाला मल्हारगंज के कलाकारों द्वारा जगह-जगह करतब दिखाये गए साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यायाम प्रदर्शन किए गए। समारोह में गुजरात का भगोरिया नृत्य, नागदा का शिव गण मण्डल, आलोट के ढोल-तासे आदि भी शामिल थे। महात्मा गांधी का स्टेचू व तेजाजी महाराज की कथा का आयोजन हुआ। समारोह देर रात्रि तक चला जिसमे बड़ी संख्या में जन सैलाब उमड़ा।
बॉक्स–इस अवसर श्रद्धालुओं के लिए शिव मण्डल द्वारा ग्राम पंचायत भवन में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगो ने भोजन प्रसादी लिया। वही कस्बे के दायिमा परिवार, अग्रवाल परिवार, रविदास मण्डल, पासी परिवार, बम लहरी ग्रुप, जैन समाज, गुरुकृपा मिनरल वाटर, जैन एक्वा, हरिहर मण्डल द्वारा अलग-अलग स्थानों पर स्टाल लगाकर श्रद्धालुओ के लिये अल्पहार व पेयजल की व्यवस्था की।
बॉक्स -शिव मण्डल द्वारा पत्रकारो व विभिन्न समाज सेवी, समाज मे सराहनीय कार्यो के लिए सम्मान किया गया।
@ समारोह को लेकर पुलिस प्रशासन ने कस्बे में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक भवँर सिंह शेखावत, थाना प्रभारी बन्नालाल चौधरी, डग लव कुमार शर्मा, उन्हेंल प्रहलाद सिंह मय जाप्ते से मुस्तेदी से तैनात रहे। प्रशासन की ओर से उपखण्ड अधिकारी चन्दन दुबे भी पूरे समय मौजूद रहे।
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.

The author Amit Agrawal Sonu

"न जितना जरूरी है, न हारना जरुरी है", "ये जिंदगी एक खेल है जनाब खेलना जरुरी है"
View Profile
0 following
1 followers

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login