close
राज्य

चौमहला-मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन कार्य का आया नजर असर।

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

झालावाड़-चौमहला,गौप्रेस फ़ास्ट न्यूज,(अमित अग्रवाल)। मुख्यमंत्री जलस्वलाम्बन कार्य का असर अब नजर आने लगा ,किसानों को उम्मीद है इससे उन्हें फायदा मिलेगा ,वे मुख्य मंत्री का इस कार्य का आभार प्रकट करते नजर आये,मुख्य मंत्री जल स्वालाम्बन द्वितीय चरण के कार्यो का अधिकारियो के साथ पत्रकारों की टोली ने बुधवार को कई गांवों में निरीक्षण किया।
जिला जनसम्पर्क अधिकारी हेमन्त सिंह,उपखंड अधिकारी चन्दन दुबे,एक्सईएन वाटर सेड जीतमल नागर, वन विभाग रेंजर अशोक खोजा,सतगुरु फाउंडेशन से सीनियर प्रोग्राम एलिकेटिव दिनेश मालवीय,कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग अनिल गोचर व झालावाड़, चौमहला,डग की पत्रकारों की टोली शरीक थी।
मुख्यमंत्री जल स्वालंबन योजना के द्वितीय चरण में सतगुरु फाउंडेशन चौमहला द्वारा ग्राम पंचायत रावंगुराड़ी के पडासली गांव में 25.63 लाख रु माइक्रो स्टोरेज टैंक बनाया गया जिसमें बरसात का पानी एकत्र किया गया ,यह टैंक बरसात से पूरा भर गया इसमे बने एनीकट पर चादर चल रही है,इसके पास ही जलदाय विभाग द्वारा कुएं का निर्माण कराया गया जिसमें उक्त टैंक से रिस कर शुद्ध पानी एकत्र हो रहा है।उपखंड अधिकारी चन्दन दुबे ने बताया कि इस माइक्रो टैंक से 200 बीघा जमीन सिंचित होगी।वार्ड पंच नेपाल सिंह,शिव सिंह ने बताया कि इस स्टोरेज टैंक के निर्माण होने से किसानों को फायदा होगा यहा पानी का कोई साधन नही था इसके बनने से सिचाई हो सकेगी ग्रामीण इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कार्य का गुणगान करते नजर आये। जलदाय विभाग द्वारा इसके पास 4.44हजार की लागत से कुआ बनाया गया ,जेईन अनिल गोचर ने बताया कि इस कुएं में ग्राम पंचायत के सहयोग से मोटर डाल कर गर्मी में ग्रामीणों को शुद्ध जल उपलब्ध कराया जायगा। वन विभाग द्वारा गांव सोमचड़ी में वृक्ष कुञ्ज का चार बीघा जमीन में कराया गया जिसमें 200 बड़े पौधे लगाये गये जिसमे बड़, नीम, पीपल,आम,जामुन,गूलर,करंज के पौधे लगाए गये, पुरे चार बीघा के वृक्ष कुञ्ज की तारो से तार फेंसिंग कराई गई,तथा एक वाटर टैंक, विश्राम स्थल,बनाया गया रेंजर अशोक खोजा ने बताया कि इसमें कुर्सियां भी लगेगी तथा यह योजना पांच वर्ष की है जेसे जैसे पौधे बड़ेगे और विकास होगा ।मुख्य मंत्री जल स्वलाम्बन द्वितीय चरण में क्षेत्र में पांच वृक्ष कुञ्ज बनाये गये है सभी जगह 200 -200पौधे 5फिट के लगाये गये है। ग्राम पंचायत कुंडला के ग्राम जखनी में सिचाई विभाग द्वारा एनीकेट बनाया गया जिसमें में भी काफी पानी एकत्र है पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह,गंगाराम,कर्णसिंह मांगीलाल ने बताया कि कार्य अच्छा हुआ है इसे दो फिट ओर ऊंचा कर दिया जाता तो पानी ज्यादा एकत्र होता। पत्रकार टीम में दिलीप जैन,सुशील जैन,अमित अग्रवाल, धर्मेंद्र जैन,सुनील निगम, संजय अग्रवाल, सुरेश सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.

The author Amit Agrawal Sonu

"न जितना जरूरी है, न हारना जरुरी है", "ये जिंदगी एक खेल है जनाब खेलना जरुरी है"
View Profile
0 following
1 followers

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login