close
देश

असम पुलिस दिवस के मौके पर डीजीपी प्रशंसा पदक की घोषणा

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

असम/गुवाहाटी। असम पुलिस दिवस के मौके पर डीजीपी प्रशंसा (स्वर्ण व रजत) पदक- 2017 की घोषणा की गई । इनमें 5 को स्वर्ण व 28 पुलिस अधिकारी व जवानों को रजत पदक से नवाजा जाएगा ।

डीजीपी मुख्यालय की ओर से पदक पाने वाले अधिकारियों व जवानों की घोषणा कर दी गई है । स्वर्ण पदक पाने वाले पुलिस अधिकारियों में विश्वनाथ चारिआली ( मुख्यालय ) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत सारथी बोरा, बरपेटा (मुख्यालय) के डीएसपी बाबुल चंद्र नाथ, धुबडी, बॉर्डर विभाग के एसआई कमल चंद्र शील, दरंग के एसआई रंजीत हजारिका और विशेष शाखा के एएसआई संदीप देव शामिल हैं।

वहीं डिमा हसाओ के पुलिस अधीक्षक विवेकराज सिंह, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईंजी, डबल्यू एंड एस) महेश चंद्र शर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी, एपी) नंद सिह, सिलचर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कम्युनिकेशन) समिरन डेका, सीआईडी निरीक्षक देव दत्त, बीआईईओ के निरीक्षक प्रफुल्ल बर्मन, सीआईडी के निरीक्षक जगदीश कुमार सिन्हा, बीआईईओ के निरीक्षक दीपेन सैकिया, सीआईडी के एसआई ममिरन मजूमदार, डिब्रूगढ़ टेंगाखात स्थित 19वीं असम पुलिस ( आईआर) बटालियन के एसआई देवानंद दत्त, असम पुलिस रेडियों आर्गनाइजेसन (एपीआरओ) के एसआई दीपक कलिता, सीआईडी के एसआई श्यामंत शर्मा, कामरूप के एसआई भाष्कर मल्ल पटवारी, सीआईडी की महिला एसआई मानसी बोरा, एपीआरओ के एएसआई रत्नेश्वर तामुली, विशेष शाखा के एएसआई निरंजन राजवंशी, माकुम के द्वितीय असम पुलिस बटालियन के एएसआई गोतम चंद्र सोनोवाल, चतुर्थ असम पुलिस बटालियन के एएसआई बिनोद लहकर ग्वालपाड़ा स्थित डाकुरभिता के प्रथम असम पुलिस टाक्स फोर्स बटालियन के एएसआई मिथिलेश कुमार तिवारी, विशेष शाखा के एएसआई कृष्णा छेत्री, नाजिरा के लिगिरी पुखरी स्थित प्रथम असम पुलिस बटालियन के हवलदार रोगियाथोई हरंगखोल, जोरहाट तिताबर स्थित तृतीय असम पुलिस बटालियन के हवलदार मनोज सोनोवाल, दरंग के कांस्टेबल बीरेंद्र बोरा, उदालगुडी के कांस्टेबल कमल देउरी, उदालगुडी के कांस्टेबल यूनिस अली, दरंग के कांस्टेबल भवत तेरन और नाजिरा लिगिरीपुखरी स्थित प्रथम असम पुलिस बटालियन के सी/ एन दीपांकर की शामिल है ।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.

The author raj

Reporter, ChhotiKashi.com

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login