close
वायरल

मोदी जी, जय शाह- ‘जादा’ खा गया, आप चौकीदार थे या भागीदार: राहुल गांधी

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

अहमदाबाद. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार से अपना तीन दिवसीय गुजरात दौरा शुरू कर दिया. पहले तो उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के साथ हवाई अड्डे पर बैठक की उसके बाद दौरा शुरू किया. खेड़ा में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए विकास का मुद्दा उछाला. लोगों से पूछा, ‘गुजरात में विकास को क्या हुआ? ये कैसे पागल हुआ?’ उन्होंने कहा कि गुजरात में झूठ सुन-सुनकर विकास पागल हो गया है. उन्होंने इस पर लोगों से भी हामी भराई. इसके अलावा राहुल गांधी ने ट्वीट करके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे पर लगे आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा. उन्होंने पूछा कि मोदीजी, जय शाह- ‘जादा’ खा गया, आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए.  इस मामले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने रविवार को भी ट्वीट कर कहा था, ‘आखिरकार हमें नोटबंदी का एकमात्र लाभार्थी मिल गया. यह आरबीआई, गरीब या किसान नहीं है. यह नोटबंदी के शाह-इन-शाह हैं, जय अमित. दरअसल इस मामले के सामने आने के बाद से ही कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हैं.  खेड़ा में ही जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नोटबंदी, जीएसटी को लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘मोदी जी किसी किसान या बच्चे से मिलकर नोटबंदी के बारे में पूछते तो सभी उन्हें मना कर देते पर उन्होंने ऐसा नहीं किया’. राहुल ने कहा कि मैं गरीबों, मजदूरों, किसानों, आदिवासियों के मन की बात करता हूं पर मौजूदा सरकार 10-15 उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. आगे कहा कि हम आपको अपने मन की बात नहीं बताएंगे बल्कि हम आपके मन की बात सुनेंगे. ज्ञातव्य है कि इस साल गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के सिलसिले में इस यात्रा का पहला चरण गांधी ने 25 सितंबर को द्वारका से शुरू कर 27 सितंबर को राजकोट के जेतपुर से समाप्त किया था.

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
Tags : featured

The author N D Joshi

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login